इसे दारुहरिद्रा और हेमकान्ता के नाम से भी जाना जाता है.
2.
-दारुहरिद्रा से का काढा यकृत (लीवर) से सम्बंधित विकारों में भी लाभकारी होता है।
3.
रसांजन बनाने के लिए दारुहरिद्रा की जड़ वाले भाग में स्थित तने को सोलह गुना पानी में उबालें।
4.
-श्वेतप्रदर (ल्युकोरिया) में दारुहरिद्रा या दारुहल्दी चूर्ण को पुष्यानुग चूर्ण के साथ सममात्रा में 2.5 से 5 ग्राम की मात्रा में लेना लाभकारी होता है।
5.
* सिर में दर्द होने पर ग्वारपाठे के गूदे में थोड़ी मात्रा में दारुहरिद्रा का चूर्ण मिलाकर गर्म करें और दर्द वालें स्थान पर इसे लगाकर पट्टी कर लें इससे दर्द ठीक हो जाएगा।
6.
हिमालय क्षेत्र में छ: से दस हजार फीट की उंचाई पर पाई जाने वाली वनस्पति, जिसे लोग किल्मोड़ा के नाम से जानते हैं, इसे दारुहरिद्रा या दारुहल्दी भी कहा जाता है।
7.
-यदि पुराना घाव जो ठीक न हो रहा हो या नाडी व्रण / भगंदर जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी हो तो मदार का दूध 5 से 10 मिली की मात्रा में 2.5 ग्राम दारुहरिद्रा के साथ मिलाकर रूई के बत्ती बनाकर घाव या नासूर पर लगाने मात्र से लाभ मिलता है I
8.
-टाईप-2 डायबीटीज से पीड़ित रोगीयों में आंवले का प्रयोग किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है, बस आप आंवले को हरड, बहेड़ा, नागरमोथा, दारुहरिद्रा एवं देवदारु इन सबको एक साथ काढ़े बनाने के विधि पकाकर छान कर सुबह शाम दस से पंद्रह मिली क़ी मात्रा में खाली पेट लेने से रक्तगत शर्करा नियंत्रित हो पाती हैI
9.
मैंने पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को स्वतः किलमोड़े (दारुहरिद्रा) की जड़ का क्वाथ बनाकर पीकर रक्तगत शर्करा कंट्रोल होने की बात सुनी, अधिकाँश डायबीटिक रोगी स्वतः इस जड़ का पानी पीने की बात करते रहे हैं, तभी मुझे चरक संहिता चिकित्सा स्थान अध्याय 6 / 26 का यह सूत्र स्मृतिपटल पर रेखांकित हो आया, जिसे आज मैं आपके समक्ष प्रस्तुत करने जा रहा हूँ जिसके इस रोग को नियंत्रित करने में निसंशय चमत्कारिक प्रभाव हैं।
What is the meaning of दारुहरिद्रा in English and how to say daruharidra in English? दारुहरिद्रा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.