अनजाने sentence in Hindi
pronunciation: [ anejaan ]
"अनजाने" meaning in EnglishSentences
Mobile
- And their big books and their big, unfamiliar words.
और उनकी बड़ी किताबो और उनके बड़े और अनजाने शब्दों से| - And on pets No matter how clean and healthy your pet is - wash your hands after handling it.
वे, अनजाने में संक्रमण फैला सकते हैं। - The unknown is perceived
अनजाने खतरों को हम परिचित खतरों से - And made all the unseen faces of the city
और शहर के अनजाने चेहरों को - You have selected a filename with an unrecognized file extension. Do you want to continue?
आपने एक अनजाने फ़ाइल एक्सटेंशन के साथ फ़ाइल नाम चुना है. क्या आप जारी रखना चाहते हैं? - I am an inept dancer; I might sometimes stomp on my partner's foot or step on it.
मैं नृत्य करने में अनाड़ी हूं; अनजाने में कभी मैं अपनी सहनर्तकी के पैर को ठोकर मार देता हूं या उस पर अपना पैर रख देता हूं। - By interfering with natural ecosystems , man has unwittingly forced some insects to turn injurious to him .
प्राकृतिक पारितंत्रों से छेड़छाड़ करके मनुष्य ने अनजाने में ही कुछ कीटों को हानिकारक बन जाने के लिए मजबूर कर दिया हे . - Every writer must have , consciously or subconsciously , an audience in his mind , whom he is seeking to influence or convert to his viewpoint .
जाने या अनजाने में हर लेखक के मन में कोई न कोई पाठक जरूर रहता है,Z जिन्हें वह प्रभावित करना या अपने विचार के अनुसार बदलना चाहता है . - My friends , like myself , have been skirting this danger for a long time , without ever knowing it ;
इस चित्र पर मैंने इतना परिश्रम इसीलिए किया है कि अपने मित्रों को ऐसे ख़तरे से सावधान कर दूँ , जिसका वे मेरी ही तरह और अनजाने में बहुत दिनों से सामना करते आ रहे हैं । - Like any other joint , various types of arthritis as well as damage from intentional or unintentional injury can affect the TM joint and surrounding tissues .
शरीर के अन्य जोड़ों की तरह , टी.एम . के जोड़ तथा आसपास की झिल्लियों में कई प्रकार का आर्थराइटिस हो सकता है और इनमें जाने या अनजाने में पहुँचे सदमों से असर पड़ सकता है . - The pair , suspected to be victims of a terrorist “ bio-attack ” , unknowingly inhaled powder mixed with anthrax spores present in envelopes they were sorting .
संभवतः आतंकवादियों के ' जैविक हमले ' के शिकार इन दोनों व्यैक्तयों ने ड़ाक छंटाई के दौरान लिफाफों में मौजूद एंथ्रेक्स बीजाणुओं का पाउड़र अनजाने में सूंघ लिया था . - She poured affection on him and yet constantly teased and snubbed him for failings , real or imaginary , so as not to make the precocious boy too conscious of his attainments .
वह उसे भरपूर स्नेह देती थी लेकिन उसकी चूक के लिए मौके-बेमौके जानबूझकर अनजाने में बुरी तरह झिड़क भी देती थी , ताकि यह होनहार बालक अपनी योग्यता के प्रति भरपूर सचेत रहे . - My theft of the motorcycle was unwitting; I had unintentionally driven it away as it was parked right next to my motorcycle, looked identical and also worked with my key.
मेरे द्वारा मोटरसाइकल चोरी अनैच्छिक थी, मैं अनजाने ही उसे चला कर ले गया था क्योंकि वह मेरी मोटरसाईकल के पास ही खड़ी थी, उस जैसी ही दिख रही थी और मेरी चाबी से शुरू भी हो गई थी। - ” In the case before us , the persons charged with contempt have at once admitted their guilt , and have expressed their deep regret at having unwittingly cast an undeserved slur upon a learned judge of this court .
” मौजूदा मुकदमे में , अदालत की अवमानना करने के दोषी व्यक्तियों ने फौरन अपना अपराध स्वीकर कर लिया और अदालत के एक विद्वान न्यायाधीश पर अनजाने में , झूठा आक्षेप करने पर गहरा अफसोस जाहिर किया . - Zoologist Gordon Paterson and his team here have been studying the deep sea to map its biology and understand how changes in the environment affect this unexplored ecosystem .
प्राणीशास्त्री , गॉर्डन पैटरसन और उनके साथी यहां गहरे समुद्र की जैविक सम्पदा को जानने के लिए इसका अध्ययन कर रहे हैं.वे यह जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि वातावरण में होने वाले परिवर्तनों का इसके अनजाने पर्यावरण समूह पर क्या प्रभाव पङेगा . - Of course it is true that many Indian families today too find themselves , almost without any conscious intention , using English instead of their actual mother tongue , and it might seem that Tyab Ali 's switch over to Urdu was not harder than our switch over to English .
यह सच है कि आज भी कई भारतीय परिवार अनजाने ही अपनी वास्तविक मातृभाषा के स्थान पर अंग्रेजी का उपयोग करते पाये जाते हैं और ऐसा लगता है कि तैयब अली का उर्दू की ओर झुकाव अंग्रेजी के प्रति हमारे रूझान से अधिक कठिन नहीं - The information supplied by the official government sources is efficiently collected and processed but it may sometimes , consciously or unconsciously , get slated or biased and may not always be strictly complete , factual and objective .
सरकारी स्त्रोतों द्वारा उपलब्ध की जाने वाली जानकारी कुशल ढंग से एकत्रित की जाती है और तैयार की जाती है परंतु यह जानबुझकर या अनजाने में कभी कभी एकतरफा या पक्षपातपूर्ण हो सकती है और हो सकता है कि वह सदा पूर्ण , तथ्यात्मक और निष्पक्ष हो . - It came upon them unawares and in their immediate reaction to it , however unthinking and misdirected it was , they showed their love of India 's freedom and their hatred of foreign domination .
यह चुनौती तो उन्हें अनजाने ही कबूल करनी पड़ी और ऐसी घड़ी में उन्होंने तुरंत जो भी कार्रवाई की , वह चाहे जितनी भी गलत या नासमझी से भरी क़्यों न हो , उन्होंने अपनी इस कार्रवाई से हिंदुस्तान की आजादी के लिए ललक और साथ ही विदेशी हुकूमत के खिलाफ अपनी नफरत जाहिर कर दी . - That wind had brought the Moors , yes , but it had also brought the smell of the desert and of veiled women . It had brought with it the sweat and the dreams of men who had once left to search for the unknown , and for gold and adventure - and for the Pyramids .
उसे लगा कि वह हवा भी वैसी ही है जो अपने साथ यहां लाई थी मूरों को , पर साथ ही लाई थी रेगिस्तान की गंध भी और पर्दानशीन औरतों को और उन तमाम लोगों को , जो सोने और पिरामिडों की तलाश में , किसी अनजाने को खोजते हुए , अपना पसीना बहाते , बड़े साहस के साथ यहां आए थे । - Institutional racism occurs wherever the service provided by an organisation fails - whether deliberately or not - to meet equally the needs of all the people whom it serves , having regard to their racial , ethnic or cultural background .
जब भी किसी संगठन के द्वारा दी जाने वाली सेवा , लोगों की नस्ल , जाती या संस्कृतिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखकर-जानबूझकर अतवा अनजाने में-उन सभी व्यक्तियों की ज़रुरतों को समान रूप से पूरा करने में असफल रहती है , जिनको यह सेवा दी जाती है , तो यह संस्थागत नस्लवाद होता है |भाष्;
- More Sentences: 1 2
anejaan sentences in Hindi. What are the example sentences for अनजाने? अनजाने English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.