हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > उन लोगों को" sentence in Hindi

उन लोगों को sentence in Hindi

Examples
31.One of the things I find most interesting is that generally Evangelicals are so much more supportive of Israel than the American Jewish community. ... There's great division within the American Jewish Community about the level of support for Israel. I think they all support Israel, want to see it succeed. But you'll find people all over the board about whether they think it ought to have ... absolute control over its border and whether they should give up land for peace and just how many countries can oversee Jerusalem at one time.
उन लोगों को जिन्हें आश्चर्य हो रहा है कि वाशिंगटन इस सम्बन्ध में यूरोपीय देशों से भिन्न नीति क्यों अपना रहा है तो उन्हें उत्तर मिल जाना चाहिए कि इन दिनों ईसाई इजरायलवादी कितने शक्तिशाली हैं जब परम्परावादी रिपब्लिकन जार्ज डब्ल्यू बुश राष्ट्रपति हैं ।

32.Instead, flux in Iran should invite boldness and innovation. It is time, finally, for a robust U.S. policy that encourages those yelling “Death to Khamene'i” and that takes advantage of the hyperbolic fear the MeK arouses in Iran's ruling circles (first step: end the MeK's preposterous listing as a terrorist organization).
इसके बजाय ईरान में मचा तूफान कुछ साहस और नये प्रयोग की माँग करता है। अब यह समय है कि अंत में कठोर अमेरिकी नीति सामने आये जो कि उन लोगों को प्रेरित करे जो कि, “ खोमैनी मुर्दाबाद” का नारा लगा रहे हैं और इसके साथ ही ईरान के शासक वर्ग के मन में एमईके को लेकर जो अतिशयोक्तिपूर्ण भय समाया है उसका लाभ ले सके ( पहला कदम तो यह कि एमईके को आतंकवादी सूची से हटा दें)

33.If something in it appears strange to us , so as to require a commentary , or if we perceive some coincidence with others , even if both parties missed the mark , we shall simply put the case before the reader , not with the intention of attacking or reviling the Hindus , but solely in order to sharpen the minds of those who study these theories .
यदि हमें इसमें कोई बात विचित्र लगेगी जो व्याख़्या-सापेक्ष हो या हमें कोई ऐसी बात नजर आए जो दूसरों की धारणा से मेल खाती हो-चाहे दोनों की ही बात ठीक न हो-तो उसे हम पाठक के समक्ष पेश कर देंगे.इस उद्देश्य से नहीं कि ऐसा करके हम हिन्दुओं पर आश्रय करना या उनकी निंदा करना चाहते हैं बल्कि हमारा अभीष्ट उन लोगों को उद्बुद्ध करना है जो इन सिद्धांतों का अध्ययन करते हैं .

34.The acts committed to justify such penalties were tersely given : deliberate sheltering of persons not registered with the police - bang ! - approval of the attempt on the Protector ' s life - bang ! - appeals for support to be given to those who made this attempt - bang ! - bang ! secreting of illegal weapons bang ! - I love you !
पोस्टर पर साफ़ तौर से लिखा था कि कौन - कौन - से अपराधों के लिए मृत्यु - दंड दिया जाएगा - उन लोगों को जान - बूझकर शरण देना , जिन्होंने अपना नाम पुलिस के पास दर्ज नहीं करवाया - मौत ! - प्रोटेक्टर की हत्या करने की कोशिश का अनुमोदन करना - मौत ! हत्या की चेष्टा करने वाले व्यक्तियों के समर्थन में अपील करना - मौत , मौत ! ग़ैरक़ानूनी हथियारों को छिपाना - मौत ! ' मैं तुम्हें प्यार करती हूँ ! '

35.Email Address (optional) Title of Comments Comments:
इस मामले को और बुरा करते हुए इस्लामवादी हमसे कहते हैं कि मुहम्मद के मामले में सतर्क होकर रहो और उन लोगों को धमकी देते हैं जो कि इस बारे में चर्चा करते हैं , इसे बनाते हैं या इस्लाम के पैगम्बर का चित्र बनाने का दिखावा भी करते हैं जबकि वे अन्य धर्मों का अपमान करने के लिये स्वतन्त्र रहते हैं। मैं अनेक कलाकारों, व्यंग्यकारों, कार्टूनिस्ट , लेखकों, सम्पादकों, प्रकाशकों , लोकपाल और अन्य लोगों का उदाहरण दे सकता हूँ जो कि खुले रूप से इस तथ्य को स्वीकार करते हैं कि इस्लामी विषय पर चर्चा करने में उन्हें भयभीत किया जाता है यहाँ तक कि इस समस्या को सुश्री मुसाजी ने भी स्वीकार किया है।

36.Tagore was shocked to see the Mahatma resort to such a characteristically priestly tactic of exploiting the conception of sin to din fear in the minds of the people and said in a public statement : ” It has caused me a painful surprise to find Mahatma Gandhi accusing those who blindly follow their own social custom of untouchability of having brought down God 's vengeance upon certain parts of Bihar , evidently specially selected for His desolating displeasure . .
ऋ महात्मा द्वारा पुरोहितों की तरह साधारण लोगों के मन में पाप भर डालने के इस प्रयत्न को देखकर रवीन्द्रनाथ चकित रह गए . उन्होंने एक जनसभा में कहा , ऋमुझे इस बात का बहुत दुख है कि महात्मा उन लोगों को दोषी ठहरा रहे हैं जो लोग अस्पृश्यता के सामाऋक विधानों का आंख मूंद कर पालन कर रहे हैं और उनके इस आचरण से कुपित होने के कारण ऋश्वर के दंडस्वरूप बिहार के कुछ हिस्सों में यह भूकंप आया है , विशेष रूप से ऋश्वर ने इसी जगह को चुना है .

37.How much fervor : Gallup polled over 50,000 Muslims across 10 countries and found that, if one defines radicals as those who deemed the 9/11 attacks “completely justified,” their number constitutes about 7 percent of the total population. But if one includes Muslims who considered the attacks “ largely justified ,” their ranks jump to 13.5 percent. Adding those who deemed the attacks “somewhat justified” boosts the number of radicals to 36.6 percent. Which figure should one adopt?
कितना उत्साह है- गाल अप ने 10 देशों के 50,000 मुस्लिमों के मध्य इस आधार पर सर्वेक्षण किया कि यदि उग्रवादी की परिभाषा इस आधार पर की जाये कि 11 सितम्बर के आक्रमण को कौन पूरी तरह न्यायसंगत ठहराता है तो समस्त जनसंख्या का 7 प्रतिशत ऐसी संख्या है। लेकिन यदि उन मुसलमानों को भी इसमें शामिल कर लिया जाये जो आमतौर पर इसे न्यायसंगत ठहराते हैं तो यह प्रतिशत बढकर 13.5 प्रतिशत हो जाता है। और यदि इसमें उन लोगों को शामिल कर लें जो कुछ अंशों में इसे न्यायसंगत ठहराते हैं तो उग्रवादियों की संख्या 36.6 प्रतिशत हो जाती है।

38.Arab and Muslim institutions are now the primary advocates of anti-Semitism worldwide, including in the West. To prevent The Protocols from making further inroads in the United States, advertisers, James Zogby and the newspaper's printer must immediately and completely disassociate themselves from the Arab Voice. In addition, Arab and Muslim groups in the United States must explicitly denounce The Protocols and condemn all those who forward it, whether the Arab Voice or Egyptian television. Not to do so makes them complicit in the prejudice and villainy of this foul tract. Comment on this item
अरब और मुस्लिम संगठन अब एंटी - सेमेटिज्म की विचारधारा के प्रमुख प्रवक्ता है , न सिर्फ पश्चिम में बल्कि सारी दुनियाँ में । “ द प्रोटोकाल्स ” की अमेरिका में और गहरी पैठ को रोकने के लिए यह जरूरी है कि विज्ञापनकर्ता , जेम्स जीग्बी और समाचार पत्र को छापने वाले अपने आपको तत्काल और पूरी तरह से अरब वाइस से अलग कर लें। साथ ही अमेरिका के अरब और मुस्लिम समूहो को “ द प्रोटोकाल्स ” की खुले तौर पर निंदा करनी चाहिए और साथ ही उन लोगों को भी जो इसको प्रचारित करते है चाहे वह अरब वाइस हो या कोई मिश्री चैनल ।

39.Also, in further discussion of the damage to the Iraqi National Museum, this same article cites McGuire Gibson of the University of Chicago, who says the damage far exceeded the 33 items recently reported. That number counted only items taken from the main galleries, he says; storerooms were also raided and museum officials have already found more than 1,000 items missing. Sept 10, 2003 update: In the fullest account so far, Colonel Matthew Bogdanos stated today that “In total, the number of artifacts now known to be missing from the museum stands at slightly over 10,000.” Bodanos' briefing on the investigation of antiquity loss from the Baghdad Museum is well worth reading in full for its richness of detail and interesting information, such as:
कुवैत के विद्वान शफीक एन धाबरा ने मिडिल ईस्ट क्वार्टली में इस धारणा का समर्थन किया था। उनके अनुसार “ इराक में अरब और कुर्द, सुन्नी और शिया ,शहरी और आदिवासी सहित अन्य विभाजन के कारण सरकार को इस विविधता का प्रबन्धन करना कठिन होता है जिसमें एक राजनीतिक समझौते की स्थिति उत्पन्न होती है ”। नेता उन लोगों को नष्ट करते हैं जो विरोधी विचार रखते हैं, सम्पत्ति की कुर्की बिना सूचना के होती है, अपने शत्रुओं के विरूद्ध आरोप बनाये जाते हैं और काल्पनिक घरेलू शत्रुओं से युद्ध लड़ा जाता है ”। राष्ट्रीय पुस्तकालय के खाली रैक मूक होकर अपने ही विरूद्ध हिंसक होने वाले देश की अतिशयता की कहानी कहते हैं। इराक में लूटपाट का दोष गठबन्धन सेनाओं पर नहीं वरन् स्वयं इराकियों पर दिया जाता है। हाँ गठबन्धन को और बेहतर तैयारी करनी चाहिए थी परन्तु सांस्कृतिक विनाश की नैतिक जिम्मेदारी इराकियों पर है।

40.UNRWA's staff has taken three major steps over the years to expand the definition of Palestine refugees. First, and contrary to universal practice, it continued the refugee status of those who became citizens of an Arab state (Jordan in particular). Second, it made a little-noticed decision in 1965 that extended the definition of “Palestine refugee” to the descendants of those refugees who are male, a shift that permits Palestine refugees uniquely to pass their refugee status on to subsequent generations. The U.S. government , the agency's largest donor, only mildly protested this momentous change. The UN General Assembly endorsed it in 1982, so that now the definition of a Palestine refugee officially includes “descendants of Palestine refugee males, including legally adopted children.” Third, UNRWA in 1967 added refugees from the Six-Day War to its rolls; today they constitute about a fifth of the Palestine refugee total.
यूएनआरडब्ल्यूए के स्टाफ ने तीन महत्वपूर्ण कदम उठाकर विगत वर्षों में फिलीस्तीनी शरणार्थियों की परिभाषा को बढाने का कार्य किया है। पहला, वैश्विक परिपाटी के विपरीत इसने उन लोगों को शरणार्थी का दर्जा जारी रखा जिनमें से अनेक अरब के नागरिक भी बन गये( विशेष रूप से जार्डन)। दूसरा, इसने 1965 में ऐसा निर्णय लिया जिसकी अधिक चर्चा नहीं हुई कि “ फिलीस्तीनी शरणार्थियों” की परिभाषा बढाते हुए पुरुष शरणार्थियों की अगली पीढी को भी शरणार्थी का दर्जा दे दिया एक ऐसा परिवर्तन जिसके चलते फिलीस्तीनी शरणार्थी दर्जा अगली पीढी को चलता ही रहेगा। अमेरिकी सरकार जो कि इस एजेंसी को सबसे अधिक आर्थिक सहायता देती है उसने इस भारी परिवर्तन का आंशिक विरोध ही किया। संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने इसे 1982 में स्वीकृति दे दी , इसके अनुसार “ अब फिलीस्तीनी शरणार्थियों की परिभाषा में आधिकारिक रूप से पुरुष फिलीस्तीनी शरणार्थियों की वंशज आते हैं जिसमें कि कानूनी रूप से गोद लिये बच्चे भी शामिल हैं” । तीसरा, यूएनआरडब्ल्यूए ने सूची देखकर छह दिन के युद्ध से शरणार्थियों की सूची बढा दी, आज की तिथि में वे कुल फिलीस्तीनी शरणार्थियों का 1\5 बनते हैं।

  More sentences:  1  2  3  4

उन लोगों को sentences in Hindi. What are the example sentences for उन लोगों को? उन लोगों को English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.